वाशिंगटन: मानहानि के मामले में फॉक्स अध्यक्ष मर्डोक दर्ज कराएंगे बयान

वाशिंगटन (एजेंसी/वार्ता): प्रसिद्ध फॉक्स के अध्यक्ष रूपर्ट मर्डोक मानहानि के एक मुकदमे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 13-14 दिसंबर को अपना बयान दर्ज कराएंगे। मानहानि का यह मामला श्री मर्डोक की कंपनी और उनके केबल टीवी नेटवर्क के खिलाफ डोमिनियन की ओर से दर्ज कराया गया है। इस मामले को लेकर फॉक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) व श्री मर्डाेक के पुत्र लाचलान मर्डोक को पहले ही उनके पद से अपदस्थ कर दिया गया है।

डोमिनियन ने फॉक्स से 1.6 अरब डॉलर की मांग की है। डोमिनियन ने तर्क दिया है कि कंपनी (फॉक्स) ने झूठे दावे किए कि डोमिनियन द्वारा निर्मित और 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली वोटिंग मशीनों के जरिए डेमोक्रेटिक जो बाइडेन के पक्ष में धांधली की गई थी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: रूस के सशस्त्र बलों, ड्रोन आपूर्ति पर यूरोपीय आयोग की नजर

Leave a Reply