चौटाला गांव के लोगों का सुविधाओं की मांग लेकर विधानसभा कूच

सिरसा (एजेंसी/वार्ता): हरियाणा में चौटाला गांव के लोगों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग लेकर आज विधानसभा की ओर कूच कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव चौटाला में रोजमर्रा की सुविधाओं की मांगों को लेकर ग्रामीण पिछले 21 दिनों से गांव में धरना लगाए बैठे रहे इस दौरान किसी नेता या अधिकारी ने उनकी सुध नहीं ली जिसके बाद आज इन लोगों ने चंडीगढ़ विधानसभा के लिए कूच कर दिया।।

ये लोग पहले अम्बाला पहुंचकर गृहमंत्री अनिल विज उसके बाद चंडीगढ़ मेें महामहिम राज्यपाल को अपनी मांगों का ज्ञापन देने के बाद शीतकालीन सत्र की विधानसभा के बाहर धरने पर बैठेंगे। आज बाद दोपहर को गांव चौटाला से ग्रामीणों का एक जत्था राकेश फगेडिय़ाव पे्रमसुख गोदारा के नेतृत्व में हाथों में तिरंगा लेकर पैदल मार्च करते हुए चंडीगढ़ के लिए रवाना हुआ। ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्राली में रसद सामग्री और गर्म बिस्तर लेकर चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए हैं।

राकेश फगेडिय़ा ने बताया कि हाड़ कंपाने वाली ठंड में ग्रामीण अपनी फरियाद लेकर चंडीगढ़ सरकार के पास जाने को मजबूर है क्योंकि उनके गांव में स्वच्छ पेयजल,सिंचित जल,गांव के नागरिक अस्पताल में ईलाज के लिए चिकित्सकों का अभाव। इसके अलावा गांव में बड़े स्तर पर हेराइन (चिट्टा)नशीली गोलियों सहित अवैध नशे का खुला व्यापार चलने के बावजुद पुलिस-प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान ना लेना सहित कई अन्य समस्याएं शामिल हैंं।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े; आरएनटी के 6 दशक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दो दिवसीय समारोह 24 से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *