सुशांत सिंह राजपूत का नाम लेकर विवेक ओबेरॉय ने सालों बाद बयां किया दर्द

विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. चॉकलेटी ब्वॉय का रोल हो या फिर गैंगस्टर का, वह पर्दे पर अपने हर किरदार को संजीदगी से निभाते हैं, लेकिन एक टाइम ऐसा भी था कि उन्हें अपने करियर में हर तरह के उतार-चढ़ाव को झेलना पड़ा. यहां तक उनके मन में अपना जीवन खत्म करने तक का ख्याल आया था. हालांकि, इस मुश्किल दौर में विवेक ओबेरॉय की पत्नी प्रियंका ने उनका बहुत साथ दिया.

नेगेटिविटी से रहता था परेशान

बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू के दौरान विवेक ओबेरॉय ने अपनी जिंदगी के बुरे दौर को याद किया. उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा अपने आसपास की नकारात्मकता से बहुत परेशान रहता था और शायद यही एजेंडा था. एजेंडा कभी-कभी आपको मानसिक रूप से तोड़ देता है, लेकिन मुझे लगता है कि उस समय प्रियंका ने मेरी लाइफ में अहम निभाई थी’. विवेक का मानना है कि परिवार और फैंस के प्यार ने उन्हें खुद को संभालने में बहुत मदद की, वरना वह सब कुछ खो चुके होते.

आपकी सच्चाई को कोई नहीं कर सकता दूर

विवेक ओबेरॉय ने कहा, ‘ये जगह क्रूर हो सकती है, आपको कुचलने का प्रयास करती है. जब लगातार और जोर-जोर से झूठ बोला जाता है, तो वो सच बन जाते हैं. वे आपको ये मानने के लिए मजबूर करते हैं कि यही आपकी सच्चाई है, लेकिन धैर्य, स्ट्रेंथ और आंतरिक खुशी से आपको एक दिन ये अहसास होता है कि ये आपका सच्चाई आपकी है और कोई इसे आपसे दूर नहीं कर सकता है’.

सुसाइड करने का आया था ख्याल

विवेक ओबेरॉय ने ये भी स्वीकार किया कि एक वक्त ऐसा आया था जब वह सुसाइड करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि, ‘यही कारण है कि जो सुशांत सिंह राजपूत और बाकी लोगों के साथ हुआ, मैं उसे महसूस कर सकता हूं. मैं उस अंधेरे और दर्द को महसूस किया है’. मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट पर मृत पाए गए थे.

इस सीरीज में आए थे नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) पिछली बार एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज धारावी बैंक (Dharavi Bank) में नजर आए थे, जिसका निर्देशन समित कक्कड़ ने किया है. इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में विवेक ओबेरॉय के अलावा सुनील शेट्टीट और सोनाली कुलकर्णी जैसे सितारों ने काम किया था.

यह भी पढे –

Ananya Panday FIFA World Cup 2022 अटैंड करने पहुंची , रुमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर भी एक्ट्रेस के पीछे-पीछे पहुंचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *