वीरेंद्र सहवाग ने देखी सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘पठान’

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ मौजूदा समय में फैंस की पहली पसंद बनी हुई है. इस फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस की तरफ से भी पॉजिटिव रिव्यू मिला है. मनोरंजन जगत के तमाम दिग्गज शाहरुख की ‘पठान’ की तारीफ कर चुके हैं. ऐसे में अब खेल जगत में भी पठान वाहवाही लूट रही है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने फिल्म को ‘पठान’ की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं.

रविवार को टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. सहवाग का ये वीडियो शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को सिनेमाघरों में देखने के दौरान का है. इस वीडियो के कैप्शन में वीरेंद्र सहवाग ने ‘पठान’ की जमकर तारीफ की है. सहवाग ने लिखा है कि- फिल्म पठान का मजा लेते हुए, क्या मस्त टाइमपास फिल्म बनाई है शाहरुख खान.

इस तरह से वीरेंद्र सहवाग ने पठान की तारीफ में कसीदें पढ़े हैं और अपना रिएक्शन दिया है. वीरेंद्र सहवाग से पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने भी शाहरुख खान की फिल्म पठान को लंदन में अपनी दोस्तों के साथ देखा है. इससे ये साफ जाहिर होता कि फिल्म ‘पठान’ हर किसी के दिल आसानी से छू रही है.

सुपरस्टार शाहरुख खान की 4 साल के लंबे इंतजार के बाद ‘पठान’ के जरिए वापसी बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आई है. ‘पठान’ ने अपने पहले एक्सटेंडेड वीकेंड पर रिकॉर्डतोड़ 277 करोड़ की कमाई कर डाली है. इतना ही नहीं वर्ल्डवाइड भी ‘पठान’ 500 करोड़ के कलेक्शन के जादुई आंकड़े की तरफ बढ़ गई है. इसके अलावा तमाम फिल्म कलाकारों ने शाहरुख खान की ‘पठान’ की प्रशंसा भी की है.

यह भी पढे –

जानिए ,सोते वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना पिंपल्स नहीं छोड़ेंगे पीछा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *