विराट का यश पर भरोसा, CSK के खिलाफ आखिरी ओवर में धमाल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ एक बार फिर अपनी शानदार गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए RCB को 2 रन से रोमांचक जीत दिलाई। खास बात ये रही कि दो साल पहले रिंकू सिंह के हाथों पांच छक्के खाने के बाद यश ने जिस तरह से वापसी की है, वो हर किसी के लिए प्रेरणा बन गई है। अब उनके पिता चंद्रपाल दयाल ने बेटे की सफलता का श्रेय विराट कोहली को दिया है।

चंद्रपाल दयाल ने कहा, ‘विराट ने यश का बहुत समर्थन किया है। जब यश RCB से जुड़े, तो विराट अक्सर उसे अपने कमरे में बुलाते थे और कई बार खुद भी यश के कमरे में चले जाते थे। उन्होंने यश को समझाया कि मेहनत करते रहो, डरना मत, मैं तुम्हारे साथ हूं। गलतियां होंगी लेकिन उनसे सीखो और आगे बढ़ो।’ उन्होंने आगे कहा, ‘विराट ने यश को काफी आज़ादी दी और उसका आत्मविश्वास बढ़ाया। बहुत से गेंदबाज दबाव में टूट जाते हैं लेकिन विराट ने उसे संभाला और मजबूत बनाया।’

आखिरी ओवर में यश दयाल का धमाल

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में CSK को आखिरी ओवर में 15 रनों की जरूरत थी। यश दयाल ने पहले दो गेंदों पर सिर्फ 2 रन दिए और फिर तीसरी गेंद पर धोनी को आउट कर स्टेडियम में जोश भर दिया। हालांकि चौथी गेंद पर नो बॉल के साथ छक्का लग गया और मैच फिर फंस गया। लेकिन इसके बाद यश ने लगातार तीन शानदार यॉर्कर डालकर सिर्फ 3 रन दिए और अपनी टीम को जीत दिला दी। उनकी इस परफॉर्मेंस ने सबको उनका मुरीद बना दिया।

यह भी पढ़ें:

संतरे के साथ भूलकर भी न खाएं ये 7 चीजें, वरना सेहत को होगा बड़ा नुकसान