Virat Kohli ने बीमारी में जड़ा शतक,Anushka Sharma ने तारीफ में लिखा ये नोट

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली के लिए रविवार का दिन सबसे खास रहा है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ा दिया है. विराट का ये शतक बेहद खास इसलिए है क्योंकि कोहली ने 1205 के दिनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में सैंकड़ा ठोंका है. इस बीच विराट की इस शानदार शतकीय पारी को लेकर विराट की वाइफ और बॉलीवुड सुपरस्टार अनुष्का शर्मा ने तारीफ की है.

विराट कोहली की दमदार पारी को देखते हुए अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर रिएक्शन दिया है. अपनी इंस्टा स्टोरी में अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली की शतकीय पारी की वीडियो शेयर कर लिखा है कि- ‘बीमार होने के बावजूद संयम से खेल दिखाया, मुझे ये हमेशा प्रेरित करता है.’ दरअसल अनुष्का शर्मा ने इस इंस्टा स्टोरी के जरिए ये खुलासा किया है कि अहमदाबाद टेस्ट के दौरान विराट की ओर से खेली गई ये शतकीय पारी उनके खराब स्वास्थ्य के दौरान आई है. लेकिन जिस तरीके से विराट कोहली ने अपना खेल दिखाया है, उसकी तारीफ होने बनती है.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गवास्कर टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट के शतक के बाद ये कहा जा रहा है कि पति के लिए बाबा महाकाल से मांगी अनुष्का शर्मा की दुआ रंग लाई है.

यह भी पढे –

जानिए क्या आप भी खाने के साथ पानी पीते हैं? जान लें ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *