विराट सई से दूर जा चुका है ,मगर पाखी की जिंदगी में है प्यार को लेकर कश्मकश

स्टार प्लस के सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में दर्शकों के लिए ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलने वाल है. सीरियल पिछले काफी समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. सई, विराट और पाखी के बीच इक्वेशन हमेशा बदलते रहते हैं क्योंकि विराट और सई को लेकर पाखी को पता है. पाखी हाल ही में एक भयानक दुर्घटना में थी और सई उसे बचाती है.

शो के अपकमिंग ट्रैक में ड्रामा और तेज होने वाला है. ऐसा दिखाया गया है कि सई पुलिस स्टेशन में अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला करती है और विराट भी उसका इस्तीफा स्वीकार कर लेता है.

हालांकि, पाखी विराट के साथ एक ड्राइव पर जाती है और पाखी विराट के नजदीक आने की कोशिश करती है.

पाखी से दूर जाने पर दुखी है विराट

बाद में, भवानी विराट को समझाती है कि पाखी का क्या नजरिया था और विराट और पाखी को एक साथ देखकर उसे कैसा लगा होगा. जबकि विराट अपने फैसले पर पछताता है और साई के इस्तीफे के बारे में सबको बताता है.

यह भी पढे –

जानिए क्यों खाली पेट कभी नहीं करना चाहिए इन चीजों का सेवन, हो जाती है एसिडिटी की समस्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *