विकी कौशल इन दिनों अपनी फिल्म ‘छावा’ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। थिएटर्स में यह फिल्म धमाल मचा रही है, और उनके निभाए छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। उनके दमदार अभिनय और शानदार स्क्रीन प्रेजेंस की खूब तारीफ हो रही है। वहीं, फिल्म में अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाकर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया है।
लेकिन क्या आपको पता है कि संभाजी महाराज का किरदार निभाने से पहले विकी कौशल को औरंगजेब बनने का भी ऑफर मिला था? जी हां, करण जौहर के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘तख्त’ में विकी को औरंगजेब की भूमिका निभानी थी, लेकिन यह फिल्म कभी बन ही नहीं पाई।
जब विकी कौशल बनने वाले थे औरंगजेब!
करण जौहर की मेगा बजट फिल्म ‘तख्त’ के लिए विकी कौशल, रणवीर सिंह, करीना कपूर, जान्हवी कपूर, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर को कास्ट किया गया था। इस फिल्म में विकी को मुगल शासक औरंगजेब की भूमिका निभाने का मौका मिला था।
एक इंटरव्यू में विकी ने बताया था कि वो इस किरदार के लिए कितने उत्साहित थे। उन्होंने कहा था,
“मैं ‘तख्त’ की तैयारी शुरू करने को लेकर बेहद रोमांचित हूं। ये एक ऐसा किरदार है, जो मुझसे बहुत कुछ डिमांड करेगा। ऐसे ऐतिहासिक किरदारों को निभाना आसान नहीं होता। इसके लिए शरीर, भाषा और मानसिक रूप से खुद को तैयार करना पड़ता है।”
तख्त क्यों नहीं बन पाई?
विकी कौशल ने आगे कहा था,
“मैंने पहले ‘रमन राघव’ में ग्रे शेड वाला किरदार निभाया था, लेकिन औरंगजेब का रोल उससे भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण होने वाला था। यह किरदार एक एक्टर के तौर पर मुझसे बहुत कुछ मांग रहा था और मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार था।”
लेकिन अफसोस की बात यह रही कि ‘तख्त’ कभी फ्लोर पर नहीं आ सकी। इसकी शूटिंग शुरू होने से पहले ही किसी कारणवश प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया। इस पर करण जौहर या प्रोड्यूसर्स की ओर से कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई कि आखिर यह फिल्म क्यों नहीं बनी।
हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर विकी कौशल ‘तख्त’ में औरंगजेब का रोल निभाते, तो उनकी अदाकारी देखने लायक होती। लेकिन किस्मत ने करवट बदली और अब वो संभाजी महाराज के रोल में इतिहास रच रहे हैं। उनके दमदार अभिनय को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि उन्होंने अपने नाम पर नेशनल अवॉर्ड लगभग पक्का कर लिया है!
यह भी पढ़ें: