विक्की जैन ने तोड़ी चुप्पी बोले सुशांत के सुसाइड के बाद सहने पड़े थे लोगों के ताने

टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ फेम टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं. कपल ने 14 दिसंबर 2021 को ही शाही अंदाज में शादी रचाई थी. हाल ही में, अंकिता के पति विक्की जैन ने खुलासा किया है कि, एक्ट्रेस क एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उन्हें कितनी आलोचना का सामना करना पड़ा.

अब विक्की जैन ने बॉलीवुड बबल को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि सुशांत के निधन के बाद लोगों ने उन्हें और उनकी फैमिली को टार्गेट करना शुरू कर दिया था. बिजनेसमैन ने कहा, “मुझे लगा कि मुझे कुछ नहीं करना चाहिए. परिवार में एक समस्या हुई, जिसका हमें सामना करना था, क्योंकि हम गलत नहीं थे. हम हर तरह से सही थे. वह भी अपनी जगह पर ठीक थीं. जो उन्हें जानते हैं, उन्हें पता था कि वह सही हैं और वो उनके साथ खड़े थे. लोगों ने नरेटिव बनाया और पब्लिक फिगर होने के चलते लोगों को बात करने का मौका मिल गया था.

विक्की जैन ने ये भी कहा कि उन्होंने उस घड़ी में अंकिता का हाथ छोड़ने की बजाय पकड़े रखा. उस क्रिटिकल सिचुएशन में काफी कुछ हो रहा था, लेकिन उनके बीच किसी तरह की लड़ाई नहीं हुई. उन्होंने एक-दूसरे के साथ मजबूती के साथ खड़े रहने का फैसला किया और इसी वजह से उनका रिश्ता बच गया. लाख प्रॉब्लम्स आने के बावजूद उन्होंने एक-दूसरे का हाथ थामे रखा. उन्होंने टीम बनकर सारी मुसीबतों का सामना किया.

14 जून 2020 को टीवी और बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा एक्टर्स में से एक सुशांत सिंह राजपूत के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई. एक्टर के सुसाइड की खबर ने पूरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. सुशांत के निधन से परिवार के बाद जिसे सबसे ज्यादा झटका लगा था, वह उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे थीं.

सुशांत और अंकिता ने 6 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था. हालांकि, बी-टाउन में कदम रखने के बाद सुशांत और अंकिता का रिश्ता कमजोर हो गया और वे अलग हो गए. जब सुशांत का निधन हुआ तो उनके फैंस कहने लगे कि अगर अंकिता ने उन्हें छोड़ा नहीं होता तो शायद सुशांत ऐसा न करते. इन चर्चाओं के बीच अंकिता के बॉयफ्रेंड से पति बने विक्की जैन को बहुत आलोचना का सामना करना पड़ा.

यह भी पढे –

मोटापे से बचना है तो बंद करें ऑरेंज जूस पीना, जानिए यह है वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *