टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब ICC रैंकिंग में भी नया मुकाम हासिल किया है. उन्होंने 16 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए वनडे गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में 80वें स्थान पर जगह बना ली है.
चैंपियंस ट्रॉफी का कमाल – वरुण की रैंकिंग में उछाल
वरुण चक्रवर्ती ने पिछले कुछ समय में अपने प्रदर्शन से खुद को साबित किया है. पिछली ICC रैंकिंग में वह 96वें स्थान पर थे, लेकिन अब सीधे 16 पायदान की छलांग लगाकर 80वें स्थान पर पहुंच गए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए 3 मैचों में 9 विकेट लेकर वह टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बने, जिसका असर उनकी रैंकिंग पर साफ दिखा.
टॉप 10 में कुलदीप और जडेजा की एंट्री
ICC वनडे गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में सिर्फ वरुण चक्रवर्ती ही नहीं, बल्कि कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को भी फायदा हुआ है. कुलदीप यादव ने 3 स्थान की छलांग लगाते हुए नंबर 6 से नंबर 3 पर अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, रवींद्र जडेजा भी अब टॉप 10 में आ गए हैं, उन्हें 3 स्थान का फायदा मिला और वह 10वें नंबर पर पहुंच गए. जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी में 5 विकेट चटकाए थे, जिससे उनकी रैंकिंग में यह उछाल देखने को मिला.
BCCI कॉन्ट्रैक्ट से हो सकती है छप्परफाड़ कमाई!
BCCI जल्द ही अपने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करने वाली है और इसमें वरुण चक्रवर्ती का नाम भी शामिल होने की उम्मीद है. अगर वरुण को कॉन्ट्रैक्ट मिलता है, तो वह न सिर्फ BCCI के अनुबंधित खिलाड़ी बनेंगे, बल्कि करोड़ों रुपये की कमाई भी कर सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद वरुण चक्रवर्ती की लॉटरी लगना लगभग तय माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
‘छावा’ तेलुगू में भी धमाल मचाने को तैयार, लेजिम डांस पर फिर उठा सवाल