IPL का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में हुआ और इस बार इंडियन प्लेयर्स ने जमकर धूम मचाई। पहली बार ऑक्शन के इतिहास में टॉप पांच सबसे महंगे खिलाड़ी भारतीय रहे। इतना ही नहीं, दो खिलाड़ियों की बोली पहली बार 25 करोड़ रुपए के पार पहुंच गई। इस नीलामी में 13 साल के अनकैप्ड बैटर वैभव सूर्यवंशी ने भी इतिहास रचा, वो IPL में करोड़पति बनने वाले सबसे युवा प्लेयर बन गए।
इस ऑक्शन में कुछ चौंकाने वाली बोलियां लगीं, जैसे भारत के वेंकटेश अय्यर और अफगानिस्तान के नूर अहमद की कीमतें सबको हैरान कर गईं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश को 23.75 करोड़ रुपए में अपने पाले में किया। वेंकटेश पिछले सीजन भी KKR से खेले थे, और बेंगलुरु भी उन्हें अपनी टीम में लेने की कोशिश कर रही थी, लेकिन आखिर में KKR ने बाजी मार ली। वेंकटेश का रिकॉर्ड भी शानदार है—उन्होंने KKR के लिए 51 मैचों में 137.12 के स्ट्राइक रेट से 1326 रन बनाए हैं और पिछले सीजन हैदराबाद के खिलाफ IPL फाइनल में शानदार फिफ्टी भी लगाई थी।
दूसरी तरफ, इंग्लैंड के विल जैक्स को मुंबई इंडियंस ने 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा, जबकि अफगानिस्तान के नूर अहमद पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 करोड़ रुपए की बोलियां लगाई। नूर का पिछला सीजन सिर्फ 30 लाख रुपए की सैलरी पर था, लेकिन इस बार उनकी सैलरी 33 गुना बढ़ गई! गुजरात टाइटन्स ने RTM (राइट टू मैच) का इस्तेमाल कर नूर को रोकने की कोशिश की, लेकिन चेन्नई ने अंतिम बोलियां मारकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
इस ऑक्शन में कई अनकैप्ड खिलाड़ी भी करोड़पति बन गए, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा 13 साल के वैभव सूर्यवंशी की रही। सिर्फ 30 लाख रुपए की बेस प्राइस से शुरू हुई बोली आखिरकार 1.10 करोड़ रुपए पर पहुंची, और राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। इसके साथ ही वैभव IPL के इतिहास में सबसे युवा करोड़पति खिलाड़ी बन गए। बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके वैभव ने 2 महीने पहले ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में शतक लगाया था, और उनकी यह परफॉर्मेंस ऑक्शन में उनके लिए फायदेमंद साबित हुई।
इस नीलामी में रोमांच चरम पर था, और इंडियन प्लेयर्स की धाक एक बार फिर साबित हुई।
#IPL2024