उत्तर प्रदेश ने हरियाणा को हराकर तृतीय नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चौम्पियनशिप की ट्राफी पर कब्जा किया

उदयपुर (एजेंसी/वार्ता) नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चौम्पियनशिप का तीसरा संस्करण शनिवार को विश्व रिकॉर्ड बनाने के साथ झीलों की नगरी उदयपुर में सम्पन्न हो गया। नारायण सेवा संस्थान, डीसीसीआई, डब्ल्यूसीआई एवं राजस्थान रॉयल्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस सप्तदिवसीय टूर्नामेंट में उत्तरप्रदेश ने हरियाणा को आसानी से पराजित कर चौम्पियनशिप की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

हरियाणा उपविजेता रहा। गत चौंपियन पंजाब इस बार लीग मैच में ही होड़ से बाहर हो गया था। नारायण सेवा संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि दुनिया के सबसे बड़े व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट को पहली बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। इस सम्बंध में गिनीज बुक के प्रतिनिधि स्वप्निल ने नारायण सेवा संस्थान को विश्व रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र प्रदान किया।

जिद, जुनून और जज्बे के इस टूर्नामेंट में चौंपियनशिप पर कब्जा करने वाली उत्तर प्रदेश की टीम को 2.50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। उपविजेता हरियाणा की टीम को 1.50 लाख रुपये मिले। विश्व दिव्यांगता दिवस पर चौम्पियनशिप के समापन समारोह में विजेता उत्तर प्रदेश टीम को ओलम्पियन एवं अर्जुन अवार्डी धूलचन्द डामोर

जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा , राजस्थान राज्य धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के सीईओ टीकमचंद बोहरा, डब्ल्यू सी आई के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर अभय प्रताप सिंह, डीसीसीआई सचिव रवि चौहान, राजस्थान रॉयल्स के अभिजीत सिंह, राजस्थान जनजाति आयोग के सदस्य पन्नालाल मीणा

राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण निदेशक मनोहर लाल गुप्ता, जिला तैराकी संघ अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन तथा क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय अंपायर मो. रफीक की मौजूदगी में विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: सीतापुर में आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *