ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या को लेकर यूजर ने कह दी ऐसी बात,जानिए

बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस तरसते रहते हैं. शुक्रवार को ऐश्वर्या मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेट में शामिल हुईं. इस दौरान बेटी आराध्या भी उनके साथ मौजूद थीं.

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी में ऐश्वर्या बच्चन ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. वह डार्क ग्रीन कलर के शरारा सूट में बेहद खूबसूरत दिखीं. वहीं, उनकी बेटी आराध्या बच्चन बेबी पिंक कलर के अनारकली सूट में बेहद क्यूट लगीं.

एक फैन ने ट्विटर पर ऐश्वर्या और आराध्या की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मेरे फेरवेट लोग’. यूजर ने इस पोस्ट को अभिषेक बच्चन ने को भी टैग किया है. एक्टर ने फैन को रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘मेरे भी’. उनके इस रिप्लाई को बहुत पसंद किया जा रहा है.

अंबानी परिवार के इस खास इवेंट में सलमान खान, गौरी खान, शाहरुख खान, सुहाना खान, आमिर खान, आर्यन खान, बोनी कपूर, राजकुमार हिरानी, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत और अन्य सितारों ने शिरकत की थी. सभी स्टार्स की तस्वीरें और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

अभिषेक बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार वह फिल्म दसवीं में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री का रोल निभाया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया. वहीं, ऐश्वर्या राय बहुत जल्द ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ में दिखेंगी. मशहूर डायरेक्टर मणि रत्नम के निर्देशन में बनी ये मूवी अगले महीने 28 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

यह भी पढे –

क्या आप जानते है अमरूद फायदे के साथ साथ नुकसान भी करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *