कंगना रनौत को यूजर ने याद दिलाया ‘धाकड़’ का कलेक्शन, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

बॉलीवुड कंगना रनौत ने कुछ दिनों पहले ट्विटर पर वापसी की है. इसके बाद वह लगातार शाहरुख खान की फिल्म पठान की सक्सेस को लेकर कुछ ना कुछ ट्वीट कर रही हैं. इस बीच एक यूजर ट्वीट करते हुए कंगना रनौत को याद दिलाया कि उनकी पिछली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.

एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘कंगना जी फिल्म धाकड़ ने पहले दिन सिर्फ 55 लाख रुपये की कमाई थी और उसका लाइफटाइम कलेक्शन 2.58 करोड़ रुपये था जबकि पठान ने ओपनिंग डे पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फ्रस्टेशन तो होगा ही कंगना जी को.’

इस पर रिप्लाई देते हुए कंगना रनौत ने लिखा, ‘हां जी, धाकड़ बहुत बड़ी हिस्टोरिक फ्लॉप थी. मैंने इस बात से कब मना किया. एसआरके जी 10 साल में ये पहली फिल्म चली है. हम भी उनसे प्रेरणा लेते हैं. उम्मीद है कि जैसा भारत ने उनको मौका दिया, हमको भी मिलेगा. आखिरकार भारत महान और उदार है. जय श्री राम.’

कुछ दिनों पहले कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की रैपअप पार्टी के दौरान शाहरुख खान की फिल्म पठान की जमकर की तारीफ की. कंगना ने कहा, ‘पठान अच्छा कर रही है. ऐसी फिल्म चलनी चाहिए. मुझे लगता है कि जो हमारे हिंदी सिनेमा वाले पीछे रह गए हैं हर इंसान अपने लेवल पर कोशिश कर रहा है’.

गौरतलब है कि शाहरुख खान नई फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों रिलीज हुई है. इस फिल्म ने पहले दिन देशभर में 55 करोड़ रुपये की कमाई की है. दुनियाभर में पहले दिन 106 करोड़ तो दूसरे दिन 113.60 फिल्म ने वर्ल्डवाइड ग्रोस कलेक्शन हुआ है. इस तरह मूवी ने सिर्फ दो दिनों में ही 219 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है.

यह भी पढे –

सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘Mission Majnu’ ने भारत में ही नहीं पाकिस्तान में भी गाढ़ दिए झंडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *