यूजर ने ट्रांसजेंडर्स पर किया भद्दा कमेंट तो भड़क गईं Celina Jaitly,देखिये

बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं. वह हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं. अब सेलिना जेटली ने सोशल मीडिया पर एक यूजर की क्लास लगाई है. दरअसल, इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी के मौके पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया जिस पर एक यूजर ने भद्दा कमेंट कर दिया. आइये जानते है।

सेलिना जेटली ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं. उन्होंने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘दुनिया के कुछ सबसे बहादुर ट्रांसजेंडर लोग. मैं उनके खिलाफ सभी भेदभाव और हिंसा से लड़ने के लिए तैयार हूं और हमारी दुनिया में उनके योगदान की सराहना करती हूं.’

एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए यूजर ने लिखा, ‘वे केवल ट्रॉफिक सिग्नल पर नजर आते हैं.’ इस पर रिएक्ट करते हुए सेलिना ने जवाब दिया, ‘इसमें मजाक वाली क्या बात है सर? क्या यह दिल दहलाने वाला नहीं है कि किसी को सिर्फ इसलिए भीख मांगने के लिए मजबूर किया जाता है क्योंकि वे ट्रांसजेंडर हैं?

सेलिना जेटली इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए यूजर ने लिखा, ‘क्या आपने देखा है कि वे कैसे भीख मांगते हैं? वे भीख नहीं मांगते. वे सार्वजनिक रूप से दुर्व्यवहार करते हैं. क्या आपको ये ठीक लगता है जो स्पेशल जेंडर के लोग भीख मांगने के बहाने ट्रैफिक सिग्नल पर करते हैं? शायद आप ये सब अपनी खराब परवरिश के कारण ऐसा करेंगी’.

यूजके ट्वीट पर जवाब देते हुए सेलिना जेटली ने लिखा, मेरी परवरिश को लेकर बिल्कुल भी चिंता मत करिए. मैं इंडियन आर्म्ड फोर्स के चार जनरेशन के बीच बड़ी हुई हूं. ट्रांस कम्यूनिटी हमारे देश में सबसे अधिक वंचित थे और अभी भी है.

बताते चलें कि सेलिना जेटली ने साल 2003 में फिल्म जानाशीन से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद वह ‘नो एंट्री’, ‘अपना सपना मनी मनी’ और ‘गोलमाल रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इन दिनों एक्ट्रेस पति पीटर हाग के साथ ऑस्ट्रिया में रहती हैं.

यह भी पढे –

जानिए,अनार खाने के सिर्फ फायदे ही नहीं, कुछ साइड इफेक्ट भी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *