बालो को लम्बा करने के लिए घर में मौजूद इन चीजों का करे उपयोग

बाल हमारी शरीर और खूबसूरती का अहम हिस्सा है, अगर बाल ही ना हो तो चेहरे की खूबसूरती का कोई मतलब नहीं होता. ऐसे में हर महिला की ख्वाहिश होती है कि उसके बाल लंबे घने और खूबसूरत हो ताकि वो किसी पार्टी-फंक्शन या इवेंट में अपने बालों के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट कर सकें, लेकिन अफसोस खराब लाइफस्टाइल के चलते हर महिला की यही शिकायत रहती है कि उसके बाल बेजान, पतले और कम लेंथ के हैं, महिलाएं ना जाने कितनी तरह की ट्रीटमेंट लेती हैं, मोटे पैसे खर्च कर हर महीने स्पा, ट्रिम कराती हैं, लेकिन बाल है कि बढ़ने का नाम ही नहीं लेता और ना ही इस में चमक आती है, ऐसे में हम आपको एक बहुत ही कारगर नुस्खा बता रहे हैं जिससे बालों का ग्रोथ मुमकिन है.

अलसी बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती है

आप बालों के ग्रोथ के लिए फ्लैक्स सीड यानी कि अलसी का इस्तेमाल कर सकती हैं. अलसी के छोटे-छोटे दाने ना सिर्फ स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं, बल्कि बालों के लिए भी उतने ही लाभकारी हैं, बालों को हेल्दी बनाने के लिए आप अलसी से बने हेयर जेल या हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं .

अलसी के हेयर जेल बनाने का तरीका

अलसी का हेयर जेल बनाने के लिए आपको 4 बड़े चम्मच अलसी एक चम्मच एलोवेरा जेल दो विटामिन ई कैप्सूल और दो चम्मच बादाम का तेल चाहिए

अब सबसे पहले दो कप पानी को पैन में गर्म कीजिए. इसके बाद इसमें उबाल आने दें अब इसमें अलसी का बीज डाल दें इसे तब तक उबलने दें जब तक कि पानी गाढ़ा ना हो जाए.
आज बंद कर दें और जेली जैसे अवशेषों को एक छलनी से छान लें.

मिश्रण के ठंडा होने पर इसमें एलोवेरा जेल, विटामिन ई कैप्सूल और बादाम का तेल मिलाएं. इसे अच्छी तरह से फेंटे ताकि ये जेल की तरह बन जाए.

ठंडे तापमान पर एक जार में स्टोर करें और अपने बालों में इसे लगाएं और मसाज करें. कुछ देर के लिए इसे बालों में लगा रहने दें इसके बाद बालों को धो ले.
अलसी बालों के लिए कैसे फायदेमंद है?

अलसी के बीज में विटामिन भी होते हैं जो आपके बालों के रोम को मजबूत करने और तेजी से बालों के विकास में मदद करने के लिए जाने जाते हैं.

अलसी में विटामि बी होता है जो आपके स्कैल्प पर फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करता है, जिससे बालों का तेजी से विकास होता है.

अलसी में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं यह बालों के रूखेपन को दूर करने में मदद करते हैं, अलसी के बीज विटामिन फाइबर और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं.

यह भी पढे –

ये फूल पीले दांतों को सफेद कर देंगे ,मुंह की बदबू भी हो जाएगी गायब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *