वाशिंगटर (एजेंसी/वार्ता): अमेरिका ने नोर्ड स्ट्रीम गैस पाइपलाइन में हुए धमाके में उसके शामिल होने के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि वह इस मामले में यूरोपीय जांच का समर्थन करेगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने स्पूतनिक को दिये बयान में कहा “ हम अपने यूरोपीय सहयोगियों और साझेदारों के साथ मिलकर काम करने जारी रखेंगे साथ ही ऊर्जा आजादी के लिए हम अपने प्रयासों को भी जारी रखेंगे। पाइपलाइन विस्फोट में किसी तरह से अमेरिका के हाथ होने की बात कोरी बकवास है।”
गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने गुरुवार को कहा था कि पाइपलाइन में हुआ विस्फोट एक आतंकवादी हमला है जो केवल अमेरिका की सीधी मदद से ही किया जा सकता है। नार्ड स्ट्रीम की पानी के भीतर दो पाइपलाइनों 1 और 2 में 26 सितंबर को हुआ था।
इन पाइपलाइनों से रूस से 110 बिलियन क्यूबिक मीटर गैस सालाना यूरोपीय देशों को भजी जायेगी। इस विस्फोट के कारण सर्दियों से ठीक पहले जर्मनी को होने वाली गैस की आपूर्ति बाधित हाे गयी थी और गैस कीमतों में भी इजाफा हो गया था साथ ही यूरोपीय यूनियन में गैस की आपूर्ति की किसी वैकल्पिक व्यवस्था को तैयार करने की बात भी उठने लगी थी।
इस विस्फोट मामले में जर्मनी, डेनमार्क और स्वीडन ने अलग-अलग जांच करायी जा रही है। इसी बीच जर्मन मीडिया ने तीनों यूरोपीय देशों के बीच विश्वास की कमी होने की बात भी उठायी थी। रूस ने इसे आंतरिक आतंकवाद की कार्रवाई का संदेह जताते हुए जांच शुरू कर दी है।
एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: मैं ‘नस्लवाद’ से प्रेरित था:पेरिस गोलीबारी संदिग्ध