अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने लोगों से की एकजुट होकर रहने की अपील

वाशिंगटन (एजेंसी/वार्ता): अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्रिसमस के अवसर पर दिये गये भाषण में लोगों से एकजुट होकर रहने और डेमोक्रेट्स तथा रिपब्लिकंस से राजनीतिक परिदृश्य में एक नयी शुरूआत करने की अपील की है।

बाइडेन ने गुरुवार को कहा “ इस क्रिसमस पर मैं उम्मीद करता हूं की हम एक दूसरे को डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकंस या टीम रेड या टीम ब्लू की तरह न देखकर साथी अमेरीकियों के जैसे देखेंगे। मैं आशा करता हूं कि इस क्रिसमस से हमारे देश में एक नयी शुरूआत होगी क्योंकि ऐसा बहुत कुछ है जो हमें अमेरीकियों के रूप में जोड़ता है यह इतना अधिक है कि हमें तोड़ने से अधिक जोड़ता है।”

उन्होंने कहा “ क्रिसमस की गाथा और इसका संदेश मुश्किल समय में आशा का संदेश देती है जैसा कि कुछ साल पहले कोविड-19 की महामारी काल में हुआ था। उन्हानें देशवासियों से “ एक दूसरे पर की जगह एक दूसरे के लिए काम करने की अपील की। क्रिसमस के अवसर पर शुरू हुई छुट्टियों के बाद अमेरिकी कांग्रेस का नया सत्र शुरू होगा और इसी के साथ आगाज होगा राष्ट्रपति के रूप में श्री बाइडेन के इस कार्यकाल की दूसरी पारी का।

बाइडेन ने जब सत्ता संभाली थी तब अमेरिकी संसद के दोनों सदनों में डेमोक्रेट्स का बोलबाला था लेकिन निचले सदन कांग्रेस में नवंबर में हुए मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकंस ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: अल्जीरिया के अगले वर्ष ब्रिक्स गठबंधन में शामिल होने की उम्मीद

Leave a Reply