अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि चीन की गिरती अर्थव्यवस्था ने दोनों देशों के बीच शिखर सम्मेलन से पहले बातचीत में अमेरिकी स्थिति को मजबूत किया और अब समय आ गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन चीन के अपने समकक्ष शी चिनफिंग से कहें कि ‘‘वे पीछे मुड़कर देखें कि उन्होंने क्या-क्या गलतियां की हैं’’।
बाइडन-चिनफिंग द्विपक्षीय वार्ता एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) शिखर सम्मेलन से इतर होगी। इस सम्मेलन का आयोजन अमेरिका 11 से 17 नवंबर तक सैन फ्रांसिस्को में कर रहा है। इस वर्ष में यह बाइडन और शी चिनफिंग की दूसरी आमने-सामने की मुलाकात होगी। दोनों नेताओं ने इससे पहले 14 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर बैठक की थी।
भारतीय-अमेरिकी सांसद ने ‘जॉन्स हॉपकिन्स स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंटरनेशनल स्टडीज’ में कहा, ‘‘यह वह समय है जब हम शी चिनफिंग से कहें कि वह पीछे मुड़कर देखें, उन्होंने क्या-क्या गलतियां की हैं। जिस राह पर वह चल रहे हैं, उससे लौट आएं। अपने वादे निभाएं, निष्पक्षता से प्रतिस्पर्धा करें, जातिसंहार, अपनी आर्थिक तथा सैन्य आक्रामकता रोकें।’’
कृष्णमूर्ति अमेरिका और ‘चाइनीज़ कम्युनिस्ट पार्टी’ (सीसीपी) के बीच रणनीतिक प्रतिस्पर्धा पर सदन की प्रवर समिति के रैंकिंग सदस्य हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम सीधे-सादे बनकर नहीं रह सकते। हमें यह मानना होगा कि शी इनमें से कुछ भी नहीं करेंगे। इसलिए, हमें अपनी रक्षा करने, आक्रामकता से निपटने और अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए कदम उठाने की जरूरत है… हमें सुरक्षा और सवालों को ध्यान में रखना होगा।’’
अमेरिकी सांसद ने कहा, ‘‘लेकिन शायद एक मौका जरूर हो सकता है। चिनफिंग ने अपनी अपनी जीरो-कोविड नीतियों को वापस ले लिया था क्योंकि उन्हें अहसास हो गया था कि उनकी रणनीति पूरी तरह से विनाशकारी थी।’’
– एजेंसी