अमेरिकी निचले सदन में ट्रंप की टैक्स रिटर्न रिपोर्ट जारी किये जाने के पक्ष में मतदान

वाशिंगटन (एजेंसी/वार्ता): अमेरिका के निचले सदन की वेज़ एंड मींस कमेटी ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आयकर रिर्टन रिपोर्ट जारी किये जाने के पक्ष में मंगलवार को मतदान किया। डेमोक्रेटस के नेतृत्व वाले सदन की समिति में पार्टी लाइन पर चलते हुए उस रिपोर्ट को सदन में पेश किये जाने की अनुमति दी जिसमें 2015 से 2020 के बीच रिपब्लिकंस को टैक्स रिटर्न की जानकारी समाहित की गयी है। अभी हालांकि यह निश्चित नहीं है कि यह रिपोर्ट कब सार्वजनिक की जायेगी। समिति ने कहा है रिपोर्ट में से व्यक्तिगत जानकारियां संशोधित कर दी जायेंगी।

वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान श्री ट्रंप ने अपनी आयकर रिटर्न की रिपोर्ट जारी करने से इनकार कर दिया था और अमेरिकी राजनीति में एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए राष्ट्रपति रहते हुए भी यह रिपोर्ट जारी नहीं की गयी थी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: तालिबान का महिलाओं के लिए उच्च शिक्षा पर प्रतिबंध लगाना निराशाजनक: बिलावल भुट्टो

Leave a Reply