मजेदार जोक्स: नालायक कहीं का

मम्मी (गोलू से गुस्से में): नालायक कहीं का, तू बाल क्यूं नहीं कटवाता?

गोलू: क्या दिक्कत है माँ, ये आजकल का फैशन है…

मम्मी: (गुस्से में तमतमाते हुए) आग लगे इस फैशन को, लड़के वाले तेरी बहन को देखने आये थे तुझे पसंद करके चले गए।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बॉस : कहाँ गए थे?

कर्मचारी : बाल कटवाने

.

बॉस : ऑफिस के काम के समय में?

कर्मचारी : बाल बड़े भी तो ऑफिस के समय में ही हुए हैं

.

बॉस : घर में रहते हो, तब भी तो बढ़ते हैं न तुम्हारे बाल?

कर्मचारी : टकला थोड़ी न किया है, जितने ऑफिस टाइम में बढ़े थे उतने ही कटवाये हैं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति और पत्नी दोनों मिलकर *दीवाली के लिए शॉपिंग की लिस्ट* बना रहे थे।

पत्नी : *सबसे पहले हमें क्या लेना है ?*

गोलू : *लिखो, ‘LOAN’*😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू: नदी मे डूब रहा था। वो जोर जोर से चिल्लाया

भगवन जी बचाओ भगवान जी बचाओ

गणेश भगवन जी आए ओर नदी किनारे नाचने लगे।

गोलू : भगवान आप नाच क्यों रहे हो?

भगवन जी मुस्कुराते हुए बोले

तू भी तो मेरे विसर्जन मे बहुत नाच रहा था😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बैंक केशियर संता से: सर आज का कैश खत्म हो गया है, आप पैसे लेने कल आईयेगा.
संता: मुझे कुछ नही पता, मैं तो अपना पैसा आज ही ले जाऊंगा.
केशियर: सर गुस्सा करने से कुछ नही होगा, कल आना शांति से बात करेंगे.
संता: अबे कल क्यू, अभी बुला ले शांति को, मैं अभी बात करता हू.😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एग्जाम में टीचर ने सारे छात्रों को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *