यूनाइटेड कप में नडाल की लगातार दूसरी हार

विश्व के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी और 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल को यूनाइटेड कप में सोमवार को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर ने दो घंटे 44 मिनट चले ग्रुप-डी मुकाबले में स्पेन के नडाल को 3-6, 6-1, 7-5 से मात दी।

डी मिनौर ने जीत के बाद कहा, “मुझे इस बात की और ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि मैं इस कोर्ट पर राफा (नडाल) पर अपनी पहली जीत हासिल करने में कामयाब रहा, यह कोई रहस्य नहीं है कि यह दुनिया में मेरा पसंदीदा कोर्ट है।”

उन्होंने कहा, “राफा ने जो कुछ इस खेल के लिये किया है वह आश्चर्यजनक है इसलिए मैं उन्हें हराकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह एक सपने के सच होने जैसा है।”

इससे पहले स्पेन के दिग्गज नडाल को ब्रिटेन के कैमरन नोरी के हाथों भी शिकस्त मिली थी।

सिडनी, ब्रिस्बेन और पर्थ में आयोजित मिश्रित टीम टूर्नामेंट ‘यूनाइटेड कप’ में 18 देश हिस्सा ले रहे हैं। हर शहर के दो समूहों की विजेता टीमें बुधवार को होने वाले दूसरे चरण में जगह बनायेंगी। इस चरण से आगे बढ़ने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में हिस्सा लेंगी।

ग्रुप-डी से स्पेन और ऑस्ट्रेलिया पहले ही बाहर हो चुके हैं, जबकि ब्रिटेन ने दोनों को मात देकर दूसरे चरण में जगह बना ली है। ब्रिटेन को अब ग्रुप-सी की विजेता अमेरिका का सामना करना है।

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़ें:

iPhone 15 और iPhone 15 Plus हो सकता है सस्ता

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *