केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा- गुजरात मॉडल को जनता ने दिया समर्थन

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को कहा कि गुजरात मॉडल का जनता ने समर्थन और स्वीकार किया है। गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भारी जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री जोशी ने कहा कि जनता 2000-2001 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले गुजरात मॉडल का समर्थन कर रही है और अब इसे पूरे देश में भी स्वीकार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा , “ मैं अब तक की सबसे बड़ी जीत के लिए गुजरात के लोगों, पार्टी की स्थानीय इकाई और कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।” गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना के अब तक घोषित परिणामों में भाजपा ने 105 सीटों पर जीत हासिल की है वहीं 51 सीटों पर बढ़ते बनाये हुए हैं।

विपक्षी कांग्रेस को 10 सीटों पर जीत मिली है और सात सीटों पर वह आगे चल रही है। राज्य में पहली बार चुनाव मैदान में कदम रखे आम आदमी पार्टी की झोली में चार सीटें आयी है और वह एक सीट पर आगे है। वहीं निर्दीय उम्मीदवारों ने तीन सीटें जीती है जबकि समाजवादी पार्टी के खाते में महज एक सीट आयी है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: गुरूग्राम में 500 एकड़ में बनेगा जैव विविधता पार्क और झील, सीएम खट्टर ने की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *