मजेदार जोक्स: बबली दुपटटा मुंह पर बांध के

बबली दुपटटा मुंह पर बांध के आयी

ऑटोवाला – बस स्टैंड, बस स्टैंड की सवारी

बबली – भैया रेलवे स्टेशन चलोगे

ऑटोवाला – नहीं

बबली – चांदनी चौक चलोगे

ऑटोवाला – नहीं

बबली– इण्डिया गेट चलोगे

ऑटोवाला – नहीं

बबली– कमीने देश मंगल पे पहुँच गया
तू कहीं भी नहीं जा रहा😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बबली रोज सुबह मंदिर जाती थी
अचानक रास्ते में उसे एक लड़के ने प्रोपोज किया

लड़का – मैं तुमसे प्यार करने लगा हूँ

बबली– मैं तुम्हारी फ्रेंड बन सकती हूँ
लेकिन मैं प्यार केवल अपने होने वाले पति से ही करूँगी

लड़का – ठीक है मैं भी तुम्हारा फ्रेंड हूँ
लेकिन मैं भी पैसे अपनी होने वाले बीवी पे ही खर्च करूँगा

बबली– सॉरी जानू तुम तो सीरियस हो गए😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बबली नया सूट सिलाने दर्जी के पास गयी
बबली – मेरा नाप ले लो सूट सिलाना है

दर्जी – गला कितना रखूं

बबली – इतना रखो कि लड़कों की नजर ना हटे

दर्जी – कमर कितनी रखूं

बबली– इतनी टाइट कि एकदम हसीन दिखूं

दर्जी – सूट सिलाने आयी हो या मेरा इम्तिहान लेने😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: नंदू पतंग उड़ाते हुए छत से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *