पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में पुलिसकर्मी समेत दो लोगों की मौत

इस्लामाबाद (एजेंसी/वार्ता): पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में शुक्रवार को एक आत्मघाती बम हमले में एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गये। प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की और आतंकवादियों के खिलाफ वीरता दिखाने के लिए जवानों को श्रद्धांजलि दी।

पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के प्रवक्ता खालिद मसूद ने स्थानीय मीडिया को जानकारी दी कि घायलों में चार पुलिसकर्मी और चार नागरिक शामिल हैं। सभी घायलों को इसी अस्पातल में भर्ती कराया गया है। इस्लामाबाद पुलिस के अनुसार, राजधानी में सुरक्षा हाई अलर्ट पर थी क्योंकि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने राजधानी में बम विस्फोट की चेतावनी दी थी।

इस्लामाबाद पुलिस ने कहा,“ देश में आतंकवाद की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, इस्लामाबाद में पुलिस बहुत सतर्क थी और राजधानी में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सावधानीपूर्वक जांच की जा रही थी। ”पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सोहेल जफर चट्ठा ने स्थानीय मीडिया को जानकारी दी कि विस्फोट के दौरान वाहन में एक पुरुष और एक महिला सवार थे।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: रूस में 11 हवाई अड्डों पर लगा उड़ान प्रतिबंध दो जनवरी तक बढ़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *