मजेदार जोक्स: दो में से दो गए कितने बचे

मास्टर: दो में से दो गए कितने बचे ?

सरदार: समझ में नहीं आया

मास्टर जी: मास्टर:बेटा समझो तुम्हारे पास दो रोटी है,

तुमने वो दो रोटी खा ली बताओ तुम्हारे पास क्या बचा

सरदार: सब्जी😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भारत में जितने भी गाड़ियों के पीछे लिखा होता है-बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला

आप यकीन मानो यदि हकीकत में ऐसा ही होता तो

अब तक हमारा देश वेस्टइंडीज बन चुका होता।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

आज पिंकी ने फेसबुक पर स्टेटस डाला

I Am Happy मैं बुआ बन गई।

मैंने भी कमेण्ट कर दिया: औंर मैं फूफा।

अब इसमें ब्लॉक मारने की क्या जरूरत थी भाई???

पिंकी :- आखिर औरत क्या-क्या संभाले ?

तुम को संभाले, तुम्हारे बच्चे संभाले,

तुम्हारे मां-बाप को संभाले, या तुम्हारा घर संभाले !

पति :- (बड़े सुकून से जवाब देता है) औरत सिर्फ अपनी ज़बान संभाले

बाकी सब अपने आप संभल जाएगा !😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: इस बस के कंडक्टर ने मेरी बेइज्जती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *