मजेदार जोक्स: दो पागलों ने पागलखाने से भागने का

दो पागलों ने पागलखाने से भागने का प्लान बनाया ,

पहला-कल जैसे ही गेट खुलेगा हम चौकीदार को पकड़ कर बांध देंगे और भाग जायेंगे,

दूसरा -हां आइडिया अच्छा है,

अगले दिन सुबह दोनों जैसे ही भाग कर गेट के पास गए ,

देखा-गेट खुला था चौकीदार गायब था

पहला-अरे यार ये चौकीदार कहां गया, साला अगर वो होता तो हम प्लान के मुताबिक आज भाग सकते थे ,

दूसरा-कोई नहीं यार चलो कल try करते हैं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बिल्लू ने अपनी मां से कहा –

मां, आज मैंने एक लड़के की खूब धुनाई की…!

मां ने पूछा: क्यों बेटा…क्या किया उसने?

बिल्लू: उसके पास मेरा पेन था, वह मांगने पर भी नहीं दे रहा था…!

मां: लेकिन तू तो अपना पेन घर पर ही भूल गए थे…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बिल्लू गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था

तभी आंटी बाहर आईं…

आंटी: क्यों खड़े हो यहां?

बिल्लू: ऐसे ही…

आंटी: बेटा यही उम्र है, थोड़ा पढों, लिखो करियर सेट कर लो…

बिल्लू: आपकी लड़की तो मुझ से सेट हो नहीं रही, करियर क्या खाक सेट करूंगा…!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक सज्जन आदमी ने एक सात साल की लड़की से पूछा –

तुम्हारे बाल वाकई बहुत सुन्दर हैं…

ये तुम्हे किससे मिले हैं, मम्मी या पापा से…?

लड़की ने बड़ी ही मासूमियत से जवाब दिया,

जहां तक मेरा खयाल है, मुझे ये बाल मेरे पापा से मिले हैं, क्योंकि उनके सिर के सारे बाल गायब हैं…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

दूल्हा बड़े ही रोमांटिक अंदाज में बोला- मे आई किस यू डार्लिंग?

तो दुल्हन शर्माते हुए बोली- हमने तो कभी गैरों को भी मना नहीं किया, आप तो फिर भी अपने हो…!!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रोहन केले के छिलके से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *