इंडोनेशिया में आत्मघाती हमले में दो लोगों की मौत, नौ अन्य घायल

जकार्ता (एजेंसी/वार्ता/शिन्हुआ): इंडोनेशिया के पश्चिम जावा प्रांत की राजधानी बांडुंग शहर में बुधवार सुबह एक थाना में आत्मघाती बम हमले में दो लोगों की मौत हो गई तथा नौ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख जनरल लिस्टयो सीगित प्रबोवो ने कहा कि मृतकों में आत्मघाती हमलावर और एक पुलिसकर्मी शामिल है। उन्होंने कहा कि गंभीर रुप से घायल हमारे एक कर्मी की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि हमलावर की पहचान अगुस सुजातनो के रुप में की गई है। हमलावर पश्चिम जावा प्रांत के जेमाह अंशारुत दौलाह (जेएडी) से संबद्व था जो 2018 में पूर्वी जावा में आत्मघाती बम हमलों से जुड़ा हुआ है। प्रांतीय पुलिस प्रमुख सुंताना ने कहा कि विस्फोट में आठ पुलिसकर्मी और एक अन्य नागरिक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया।

-एजेंसी/वार्ता/शिन्हुआ

यह भी पढ़े: देश में कोरोना के 163 नए मामले, अब सक्रीय मरीज संख्या घटकर 4,255 रह गयी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *