मजेदार जोक्स: दो लड़कियां आपस में बातें

दो लड़कियां आपस में बातें कर रहीं थी…!
पहली लड़की- आज के बाद किसी भी लड़के पर विश्वास नहीं करुंगी…!
सब झूठे, धोखेबाज और कमीने होते हैं…!
दूसरी लड़की- क्यों क्या हुआ…? तेरे बॉयफ्रेंड ने तुझे कुछ कहा क्या…?
पहली लड़की- नाम मत लो उस झूठे-धोखेबाज का, मैं तो आज के बाद उसका मुंह भी नहीं देखूंगी…!
दूसरी लड़की ने हैरानी से पूछा- क्यों, ऐसा क्या हो गया…?
क्या तुमने उसे किसी और लड़की के साथ पकड़ लिया है…?
पहली लड़की- अरे नहीं, उसने मुझे मेरे दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया,
जबकि उसने मुझे कल कहा था कि वो कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर जा रहा है…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू- डॉक्टर, मैं खाना न खाऊं, तो मुझे भूख लग जाती है…
ज्यादा काम करता हूं, तो थक जाता हूं… देर तक जगा रहूं, तो
नींद आ जाती है, मैं क्या करूं…?
डॉक्टर- रात भर धूप में बैठे रहो, सही हो जाओगे..!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू आधी रात को अपनी मोटी बीवी को जगा कर बोला –
घुट-घुट कर मरना सही है या फिर एकदम से मर जाना…?
पत्नी- एकदम से मर जाना अच्छा होता है…!
गोलू- तो अपनी दूसरी टांग भी मेरे ऊपर रखे दे और किस्सा खत्म कर मेरा…!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रवि wife को English सिखा रहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *