सहारनपुर की दो छात्राओं को मिलेगा राज्यपाल के हाथों सम्मान

सहारनपुर (एजेंसी/वार्ता): उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में ग्रामीण परिवेश की दो मेधावी छात्राओं ने मेरठ यूनिवर्सिटी में टाप किया है। इन दोनों छात्राओं को 15 दिसंबर को राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के हाथों स्वर्ण पदक मिलेगा।

इस उपलब्धि से दोनों छात्राओं के माता-पिता गदगद हैं। छात्रा वंदना गुप्ता नकुड़ के हरि ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की बीएड. की छात्रा है। वंदना गुप्ता ने बीएड में चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय मेरठ में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। उन्हें स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा।

महाविद्यालय के प्राचार्य एनपी राठौड़ ने आज बताया कि वंदना गुप्ता ने 1400 में से 1238 अंक प्राप्त कर 88.43 प्रतिशत के साथ यह स्वर्णिम उपलब्धि प्राप्त की है। हरि ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक चौधरी हरिपाल सिंह और चेयरमैन सुभाष चौधरी ने वंदना गुप्ता को बधाई दी है।

जिले की एक अन्य मेधावी छात्रा तनु चौधरी नकुड़ क्षेत्र के जैनपुर गांव निवासी किसान बृजवीर सिंह की बेटी हैं। तनु चौधरी ने रामपुर मनिहारान स्थित कृषि गोचर महाविद्यालय में बीएससी में 80.60 प्रतिशत अंकों के साथ टाप किया है। तनु चौधरी इसी महाविद्यालय से बीएड कर रही हैं।

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता बृजवीर सिंह, माता रीना देवी और कालेज के शिक्षकों को दिया। उन्होंने आज कहा कि वह भारतीय वन सेवा में अधिकारी बनना चाहती हैं और बीएड के साथ-साथ वह सिविल सर्विसेज की भी तैयारी करेंगी। तनु चौधरी ने इंटर में भी 81 फीसद अंक प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रोशन किया था।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: सहारनपुर में निकाय चुनाव के मतदान केंद्रों में 90 अतिसंवेदनशील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *