मजेदार जोक्स: दो दोस्त स्कूल देर से पहुँचे तो

दो दोस्त स्कूल देर से पहुँचे तो टीचर ने उनसे कहा- ‘विजय, तुम लेट क्यों आए?

विजय- ‘मेरे पाँच रुपए रास्ते में गिर गए थे तो मैं उन्हें ढूँढ रहा था।

टीचर- ‘और अजय तुम देर से क्यों आए?

राज- ‘क्योंकि मैं विजय के पाँच रुपए के ऊपर खड़ा था।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राज- ‘यदि तुम्हारे पास एक कोरा कागज है तथा तुम्हें एक और कोरे कागज की आवश्यकता पड़े तो क्या करोगे?

चिंटू- ‘उस कोरे कागज की फोटोकॉपी करा लूँगा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

जेलर (कैदी से)- ‘तुम किस अपराध में जेल आए हो?

कैदी- ‘सरकार से कॉम्पिटिशन हो गया था।

जेलर- ‘किस बात का?

कैदी- ‘नोट छापने का।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

दो मित्र आपस में बात कर रहे थे। एक मित्र ने कहा- ‘यार, जब मैं सूट पहनकर

सब्जी लेने जाता हूँ तो दुकानदार मुझे महँगी सब्जी देता है और जब गंदे कपड़े पहनकर जाता हूँ तो सस्ती देता है।

दूसरे मित्र ने सुझाव दिया- ‘यार तुम कटोरा लेकर जाया करो, मुफ्त में ही दे देगा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राज कान में वॉकमेन लगाए गाने सुनने में मग्न था। इतने में फोन की घंटी बजी।

पास बैठी पत्नी ने इशारे से कहा- फोन उठाओ। व्यक्ति ने फोन उठाकर दो-तीन बार

हेलो कहा। फिर खीजकर कहा- ‘अबे कुछ बोलेगा भी, बस फिल्मी गाना गाए जा रहा

है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राज- ‘मुन्ना रो रहा है, उसे चुप कराओ।

पत्नी- ‘तुम ही चुप करा दो, मैं इसे दहेज में नहीं लाई थी।

राज- ‘मैं भी इसे बारात में नहीं ले गया था।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तू Whatsapp पर है क्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *