अफगानिस्तान में दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

मजार-ए-शरीफ (एजेंसी/वार्ता): अफगानिस्तान में पुलिस ने बल्ख प्रांत में दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।

प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कथित तस्कर सोमवार को बल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ शहर में एक कलाश्निकोव राइफल, 29 किलो अफीम पोस्त, 447 ग्राम हेरोइन और हेरोइन बनाने में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं बेचते हुए देख पुलिसकर्मियों ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

इसी तरह के एक अभियान में पुलिस ने एक मादक पदार्थ बनाने वाली प्रयोगशाला का पता लगाकर उसे नष्ट कर दिया और रविवार को पश्चिमी घोर प्रांत में इस कारोबार में शामिल होने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तालिबान प्रशासन ने देश में अफीम की खेती पर प्रतिबंध लगा दिया है और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध है।

-एजेंसी/वार्ता/शिन्हुआ

यह भी पढ़े: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बोले- आतंकवाद काे जड़ से समाप्त करेंगे

Leave a Reply