मजेदार जोक्स: दो सरदार एक होटेल पंहुचे

दो सरदार एक होटेल पंहुचे और चाय के साथ जेब से सैन्डविच निकाल कर खाने लगे। “आप अपने खुद के सैन्डविच यहां नही खा सकते”, होटेल मालिक ने विरोध किया। दोनों सरदारों ने तुरंत सैन्डविच बदल लिये।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

जसमीत कौर ने अपने पति टिंकू को टी वी के आस पास पागलों की तरह कुछ ढूंढते हुए देखा।
जसमीतः “क्या खो गया”
टिंकू: “मै देख रहा हूं कि कैमरा कहॉ छुपा रखा है इन लोगों ने”
जसमीतः “कैमरा, किसने, तुम्हे कैसे लगा कि कैमरा है”
टिंकू: “अरे उन्हे कैसे पता कि मै क्या कर रहा हूँ”
जसमीतः “किसे कैसे पता”
टिंकू: “अरे इन स्टार प्लस वालों को, वो महिला बार बार कैसे कहती है, आप स्टार प्लस देख रहे हैं, उसे कैसे पता चला?”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

कुछ महाशय एक मधुशाला में बैठे बियर की चुस्कियां ले रहे थे। एकाएक एक महाशय एक बंदर के साथ वहाँ प्रविष्ट हुए। बंदर ने लोगों को तो परेशान नही किया, लेकिन वहाँ रखी वस्तुओं से छेडछाड करनी शुरू कर दी। उसके मालिक ने मधुशाला के कर्मचारियों को आश्वस्त किया “घबराइये नही, वैसे तो वह कुछ तोडेगा फोडेगा नही, ज्यादा से ज्यादा कुछ खा जायेगा, उसका पैसा मै दे दूंगा”। बंदर तीन चार बियर पी गया, प्याले तोडकर खा गया, ऐसा करके वह छोटा छोटा कुछ कुछ सामान खा गया। उसका मालिक मुस्कराता रहा, उसे आश्वस्त देख बाकी लोग भी निर्विकार भाव से बंदर को देखते रहे। अचानक बंदर को एक बडी क्रिकेट की गेंद मिल गई। इसके पहले कि कोई कुछ समझ पाता बंदर उसे भी गडप कर गया। खैर, उसका मालिक उठा, उसने पैसे दिये और रुखसत हुआ। लोगों ने भी चैन की सॉस ली। कुछ दिनों बाद वही महाशय उसी बंदर के साथ मधुशाला में हाजिर हुए। बंदर पुनः वस्तुयें निगलने लगा, लेकिन इस बार वह हर वस्तु को पीछे ले जाकर पहले पीछे से अंदर डालता, फिर खाता। लोगों को कौतूहल हुआ। उनके सवाल का जवाब देते हुए बंदर के मालिक ने बताया “जब से उसे वह गेंद निकालनी पडी, वह हर वस्तु को खाने से पहले उसका पहले पीछे ले जाकर माप लेता है, फिर खाता है”।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मेरे पास गर्मी की दो महीने की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *