रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राज्यसभा को बताया कि नौ वर्ष में देश में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) और अंडर पास का निर्णाम इससे पहले के 10 वर्षों की तुलना में ढाई गुना अधिक रहा है।
श्री वैष्णव ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान अनुपूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि वर्ष 2004-14 के दौरान 4149 (आरओबी) और अंडर पास का निर्माण कराया गया था। इसके मुकाबले 2014-23 तक की अवधि में 10887 (आरओबी) और अंडर पास बनाए गए हैं जो इनके निर्माण कार्य में ढाई गुना की बढ़ोतरी दर्शाता है।
रेलमंत्री ने कहा कि मंत्रालय द्वारा (आरओबी) और अंडर पास के निर्माण के संबंध में नियम प्रक्रियाओं में सुधार किए गए है तथा वित्तीय प्रवधानों को भी बढ़ाया गया है।
उन्होंने बताया कि एलाइनमेंट (सीधान) और स्वीकृति आदि के बारे में 80 तरह के मानक बनाए गए हैं जिससे मंजूरी की प्रक्रिया तेज हुई है।
आरओबी और अंडरपास पर केंद्रित सवालों के बीच मार्क्वादी कम्यूनिस्ट पार्टी के जॉन ब्रिटास द्वारा रेल मंत्री से प्रश्नकाल में वरिष्ठ नागरिकों को रेल यात्रा में रियायत बहाल करने के बारे में भी सवाल पूछा गया। श्री वैष्णव ने उसका जवाब नहीं दिया।
– एजेंसी