जौनपुर में मुठभेड़ के दौरान अपहरण, हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर(एजेंसी/वार्ता) उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बरसठी एवं मड़ियाहूँ थाने की पुलिस के साथ शुक्रवार देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान बरसठी थाना क्षेत्र में अपहरण और हत्या के दो अपराधियों के पैर में गाेली लगने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और अपराधियों के कब्जे से तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के पर्यवेक्षण में कल रात में थानाध्यक्ष बरसठी दिनेश कुमार मय हमराहियान के रात्रि गस्त करते हुए मियाँचक से बड़ेरी चौकी की तरफ जा रहे थे।

तभी हरद्वारी चन्द्रभानपुर पुलिया के पास एक गाड़ी में कुछ व्यक्ति मौजूद थे, जो पुलिस को देखकर गाडी लेकर बड़ेरी की तरफ भागने लगे, जिसकी सूचना आसपास के थानों को देते हुए वाहन का पीछा किया जाने लगा जिसपर चौकी प्रभारी बड़ेरी के साथ फोर्स एवं प्रभारी निरीक्षक मडियाहूँ ओमनरायण सिंह के साथ पुलिस बल ने अपराधियों को घेर लिया।

बदमाश अपने को घिरा पाकर पुलिस बल गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई की जिसमें दोनों अपराधियों के पैर पर गोली लगी। दोनों अपराधियों को उपचार के लिए तत्काल सीएचसी बरसठी भेजा गया।दोनों अपराधियों के नाम प्रशान्त कुमार मौर्या उर्फ सूरज मौर्या और राममूरत उर्फ करिया है।

पुलिस दोनों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गयी जाइलो कार, दो मोबाइल, 315 बोर के दो तमन्चा और कारतूस बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने 29 नवंबर को रविन्द्र पाठक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों अपराधियों के खिलाफ थाना बरसठी पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी आस-पास के जनपदों से भी एकत्र की जा रही है।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: फाजिल्का में हथियार व 25 किलो हेरोइन बरामद

Leave a Reply