टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में वेबसीरीज में किसिंग सीन्स को लेकर बात की

निया शर्मा टीवी का बेहद फेमस नाम हैं. एक्ट्रेस ने अपनी वर्सेटाइल परफॉर्मेंस और फैशन स्टेटमेंट से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. एक्ट्रेस अपनी दमदार एक्टिंग के लिए भी जानी जाती हैं. निया शर्मा ने टीवी के अलावा, ट्विस्टेड और जमाई राजा 2.0 जैसे वेब शो के साथ ओटीटी पर भी शानदार काम किया है. इसी के साथ निया ने अपनी वेब सीरीज में को-स्टार्स संग खूब इंटीमेट सीन भी किए हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेसन वेब सीरीज में पैसिनेट किसिंग सीन्स को लेकर बात की है.

वेब सीरीज में किस सीन के बाद बंदर लगती हैं निया शर्मा
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू के दौरान निया से पूछा गया था कि क्या उन्हें ऑन-स्क्रीन इंटीमेट सीन करते समय कभी अनकंफर्टेबल महसूस हुआ. इस पर उन्होंने कहा कि ऐसे सीन्स की शूटिंग हमेशा एक्टर्स के लिए मकैनिकल होती है क्योंकि एक्टर्स को वास्तव में इसे महसूस करने के बजाय इस पर फोकस करना होता है कि वे सीन के दौरान कैसे सामने आते हैं.

अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए 32 साल की एक्ट्रेस ने कहा, “ज्यादातर बार जब मैंने किसी वेब सीरीज में या किसी और में किसी को स्मूच किया होता है, तो मेरी पूरी लिपस्टिक चेहरे पर फैल जाती है. मैं सीन के बाद एक बंदर की तरह, एक चिंपैंजी की तरह दिख रही होती हूं. उन्होंने आगे कहा कि एक्टर्स इस बात को लेकर इतने सचेत रहते हैं कि वे स्क्रीन पर कैसे दिख रहे हैं और अगर किस “वल्गर या चीप” लगता है, तो उनके पास अनकंफर्टेबल फील करने का भी समय नहीं होता है.

निया शर्मा वर्क फ्रंट
निया शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने टीवी पर ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ और ‘जमाई राजा’ जैसे टेलीविजन सीरियल्स से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. वह पिछले कुछ सालों में ‘खतरों के खिलाड़ी 8’, ‘बिग बॉस ओटीटी’ और ‘झलक दिखला जा 10’ जैसे कई रियलिटी शो में नजर आई हैं.

यह भी पढे –

‘गदर 2’ की आंधी के बीच रविवार को ‘Dream Girl 2 ’ ने भी किया कमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *