तुर्की, सीरिया के साथ सीमा की घेराबंदी मजबूत करेगा: एर्दोगन

अंकारा (एजेंसी/वार्ता/स्पूतनिक): तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा है सीमा पार से किसी भी प्रकार के जोखिम से बचने के लिए अगले वर्ष सीरिया के साथ सीमा की घेराबंदी मजबूत की जायेगी। एर्दोगन ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एक राष्ट्रीय संबोधन में कहा, “हम अपने देश के लिए सीरिया से पैदा होने वाले जोखिम को खत्म करने के लिए हमारी 30 किलोमीटर लंबी सुरक्षा लाइन में हर सुराख को भरने का प्रयास करेंगे।

तुर्की ने पड़ोसी सीरिया और इराक में कुर्दों पर अपनी धरती पर आतंकवादी हमलों का आरोप लगाया। इसने पीकेके और वाईपीजी आतंकवादी समूहों को निशाना बनाने के लिए दोनों देशों में पैठ बना ली है और उत्तरी सीरिया में एक नए जमीनी अभियान पर विचार कर रहा है।

-वार्ता/स्पूतनिक

यह भी पढ़े; अमेरिका में बर्फीले तूफान से मरने वालों की संख्या 50 हुयी

Leave a Reply