तुर्की ने अपनी पहली सुपरसोनिक मिसाइल का किया परीक्षण

अंकारा (एजेंसी/वार्ता): तुर्की के मानवरहित लड़ाकू हवाई वाहन बेराकटार अकिंची ने देश की पहली सुपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। बोर्ड के अध्यक्ष और तुर्की प्रौद्योगिकी कंपनी बायकर के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी सेल्कुक बेराकटार ने यह जानकारी दी।

सेल्कुक बेराकटार ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “बुल्स आई से 100 किलोमीटर (62मील) बेराकटार एकिनसी ने रोकेटसन द्वारा विकसित तुर्की की पहली सुपरसोनिक मिसाइल टीआरजी 230आईएचए को दागा।” जुलाई में, बेराकटार अकिंची हमले वाले ड्रोन ने नई लेजर-निर्देशित मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था। एलजीके-82 मिसाइल को तुर्की की राष्ट्रीय रक्षा फर्म एसेल्सन द्वारा विकसित किया गया।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: आईएमएफ ने मिस्र को तीन अरब डॉलर की वित्तीय व्यवस्था को दी मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *