तुनिषा शर्मा की मां ने लगाई इंसाफ की गुहार कहा शीज़ान को सज़ा मिले

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मां ने एक्ट्रेस के को-स्टार शीजान खान (Sheezan Khan) पर धोखा देने और उसका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

वीडियो में ऐसा क्या है?
वीडियो में एक्ट्रेस की मां ने कहा, “एक दूसरी महिला के साथ रिशते में होने के बावजूद, उसने तुनिषा के साथ रिशता बनाए रखा. उसने तीन-चार महीने तक उसका इस्तेमाल किया. मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि शीजान को सजा मिलनी चाहिए, उसे छोड़ा नहीं जाना चाहिए.

शो की मुश्किलें बढ़गई हैं
आपको बता दें कि, तुनिषा की मां ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था .जिसके बाद ही एक्टर शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं अब तुनिषा के निधन और शीजान खान के पुलिस कस्टडी में होने के बाद अब शो के मेकर्स की मुश्किलें बढ़गई हैं और शो की शूटिंग को रोकने का फैसला किया गया है. वहीं पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) के अनुसार 15 दिन पहले रिश्ते में रहे दोनों एक्टार का ब्रेकअप हो गया था.

तुनिषा इन फिल्मों में आई है नजर
इससे पहले तुनिषा के अंकल पवन शर्मा (Pawan Sharma) ने मीडिया को जानकारी दिया था कि तुनिषा से पहले शीजान के कई और लड़कियों के साथ संबंध था. तुनिषा ने 2013 में मशहूर सीरियल ‘भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप’ (Bharat ka Veer Putra Maharana Pratap)में एक भूमिका के साथ अपने एक्टिंग की करियर की शुरूआत की.

यह भी पढे –

जैकलीन फर्नांडिस कभी श्रीलंका में जर्नलिस्ट हुआ करती थीं ,यूं पलट गई किस्मत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *