करोड़ों का बंगला और लग्जरी कारों की मालकिन थीं Tunisha Sharma

20 साल की टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा अब इस दुनिया में नहीं हैं. उन्होंने 24 दिसंबर को अपने ही शो के सेट के मेकअप रूम में फांसी लगाकर जान दे दी थी. उनकी मां ने उनके बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान के खिलाफ बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर केस दर्ज कराया है.

वहीं तुनिषा के जाने का गम उनके परिवार, फ्रेंड्स और फैंस के लिए कभी ना भरने वाला जख्म है. 4 जनवरी को तुनिषा का जन्मदिन हैं और वह 21 साल की हो जाती. लेकिन अपने बर्थडे से पहले ही वह सबको रूला कर हमेशा-हमेशा के लिए चली गईं. तुनिषा काफी प्यारी तो थीं हीं वहीं उन्होंने बहुत कम समय में ही टीवी और फिल्मों में भी अपनी पहचान बना ली थी.

तुनिषा की नेटवर्थ
तुनिषा ने कम उम्र में ही टीवी में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया. इसी के साथ उन्होंने अपने बैंक बैलेंस को भी बढ़ा लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिवंगत एक्ट्रेस अपने पीछे 15 करोड़ की प्रॉपर्टी और मुंबई में महंगा अपार्टमेंट छोड़ गई हैं.

तुनिषा ने कई टीवी सिरियल्स में किया काम
तुनिषा शर्मा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप’से की थी. इसके बाद उन्होंने ‘इंटरनेट वाला लव’, ‘इश्क सुभानअल्लाह’ में काम कर अपनी पहचान बनाई.

तुनिषा ने कई फिल्मों में भी किया काम
तुनिषा कई फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने ‘फितूर’ ‘बार-बार देखो’ में यंग कैटरीना का रोल प्ले किया था. वहीं तुनिषा ‘कहानी 2’और ‘दबंग 3’में भी नजर आई थीं. प्रोफेशनल लाइफ में तुनिषा काफी सफल थीं लेकिन पर्सनल लाइफ में काफी उथल-पुथल से गुजर रही थीं.

यह भी पढे –

क्या आप भी फेंक देते हैं पपीते का बीज तो जान लीजिए इसके चमत्कारी फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *