देश के संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। जिस तरह की प्रतिकूल परिस्थितियों में बाबा साहब ने अपने जीवन को ना सिर्फ बेहतर बनाया है बल्कि लाखों-करोड़ो लोगों के प्रेरणा बने उसके लिए हमेशा याद किया जाएगा।
इस मौके पर महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया। बता दें कि बाबा साहब की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर शिवाजी पार्क स्थित चैत्यभूमि मेमोरियल में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौर करने वाली बात है कि हर वर्ष 6 दिसंबर 1956 को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस मौके पर प्रदेशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमे बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है और उनके योगदान को याद किया जाता है।
बीएमसी ने शिवाजी पार्ट में अस्थायी टेंट लगाया है, मोबाइल टॉयलेट, पीने के पानी की व्यवस्था की है। यहां पर मेडिकल स्टॉल भी लगाए गए हैं। बाबा साहब की पुण्यतिथि पर यहां भारी संख्या में उनके समर्थक आते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए ये सारे इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी को भी किसी तरह की कोई समस्या ना हो।
महाराष्ट्र सरकार ने 6 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। मुंबई में बाबा साहब की पुण्यतिथि पर सार्वजनिक अवकाश रहता है। मंगलवार को जो सर्कुलर जारी किया गया है उसमे कहा गया है कि सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
– एजेंसी