मजेदार जोक्स: गली के दो बच्चों में परम्परागत तकरार

गली के दो बच्चों में परम्परागत तकरार चल रही थी।
‘मेरे पापा तुम्हारे पापा से अच्छे हैं
‘नहीं हैं
‘मेरा भाई तुम्हारे भाई से अच्छा है
‘नहीं है
‘मेरी मां तुम्हारी मां से ज्यादा अच्छी है
‘हां, यह हो सकता है। मेरे पापा भी यही कहते हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बन्ता सिंह (अपनी बीबी से): आज मैने पानी को बेवकुफ़ बना दिया.
सरदारनी: वो कैसे जी?
बन्ता सिंह: मैने नहाने के लिये पानी गरम किया, मगर मैं उससे नहाया ही नही और ठंडे पानी से ही नहा लिया.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक ‘बार’ में एक बन्दा बड़ी खुबसूरत सी शर्ट पहन के आया. बारटेन्डर ने कहा – वाह! क्या कमीज़ है? कहाँ से ली?आदमी बोला – ‘जार्जियो अरमानी’
थोड़ी देर बाद एक दूसरा आदमी अन्दर आया, उसकी पतलून देख कर बारटेन्डर ने कहा – वाह! क्या पतलून है? कहाँ से ली?दूसरा आदमी बोला – ‘जार्जियो अरमानी’
थोड़ी देर बाद एक तीसरा आदमी अन्दर आया, उसके जूते देख कर बारटेन्डर ने पुछा- वाह! क्या जुते है? कहाँ से लिये?तीसरा आदमी बोला – ‘जार्जियो अरमानी’
तभी एक आदमी नंग-धडंग बार में घुस गया, उसे देख कर बारटेन्डर चिल्लाया – ओ ओ, कहाँ घुसे आ रहे हो? कौन हो तुम?वो आदमी बोला – अरे मैं ही जार्जियो अरमानी हूँ.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक बार एक पादरी ‘बार’ घुसा और जोर से चिल्लाया – “जो भी स्वर्ग जाना चाहता है, खड़ा हो जाय”
‘बार’ के सभी लोग खडे हो गये, बन्तासिंह को छोड कर.
पादरी उनके पास पहुँचा और बोला – बेटे, तुम मरने के बाद स्वर्ग नहीं जाना चाहते?
बन्तासिंह बोले – मरने के बाद?? मैं तो समझा आप अभी के अभी एक लॉट ले जा रहे हो..!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक दिन रिंकू ने पत्नी को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *