बौद्धों के शीर्ष धर्मगुरु दलाईलामा पहुंचे बोधगया,श्रद्धालुओं ने किया अभिवादन

बौद्धों के शीर्ष धर्मगुरु दलाईलामा आज बोधगया पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वगत किया गया। दलाईलामा के गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचने पर गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, उप विकास आयुक्त विनोद दुहन, पुलिस अधीक्षक (नगर) हिमांशु सहित कई अधिकारियों ने पुष्प-गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

इसके बाद दलाईलामा सड़क मार्ग से बोधगया स्थित तिब्बत मॉनेस्ट्री पहुंचे, जहां उनके आवासन की व्यवस्था की गई है। इस दौरान सड़क के दोनों और खड़े श्रद्धालुओं ने उनका अभिवादन किया। दलाईलामा के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। दलाईलामा बोधगया में करीब 15 दिनों तक रहेंगे। वह 20, 21, और 22 दिसंबर को बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

केंद्र में इंटरनेशनल धम्मा फोरम तथा इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कौंसिल के संयुक्त तत्वावधान में कल्चरल एक्सचेंज वर्क शॉप का आयोजन किया गया हैं। 20 दिसंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा 29, 30 और 31 दिसंबर को दलाईलामा बोधगया के कालचक्र मैदान में टीचिंग देंगे। 01 जनवरी को कालचक्र मैदान में दलाईलामा की लंबी आयु के लिए विशेष प्रार्थना भी की जाएगी, जिसमें शामिल होने के लिये देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु बोधगया पहुंचेंगे।

– एजेंसी