मजेदार जोक्स: कल तुम्हें फांसी होगी

जेलर: कल तुम्हें फांसी होगी…बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है?

कैदी: मैं तरबूज खाना चाहता हूं…!

जेलर: लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है…!

कैदी: कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अपनी बेटी के फिरंगी स्टाइल से परेशान होकर संस्करी पिता बोला…

पिता-बेटी, पहले तुम, मुझे पापा कह कर पुकारती थी

तो सुनकर दिल खुश हो जाता था।

अब तुम डैड क्यों कहने लगी हो?

यह सुनकर बेटी बोली-पहले मैं लिपस्टिक नहीं लगाती थी।

पापा बोलने से मेरी लिपस्टिक खराब हो जाएगी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

चुड़ैल की हरकतों से परेशान होकर एक पाकिस्तानी नागरिक हवा में हाथ फैलाकर बोला…

बंगाली बाबा- क्या चाहिए?

चुड़ैल- मेरा खोया हुआ प्यार!

बंगाली बाबा-वो कहां है?

चुड़ैल-सात समंदर पार

बंगाली बाबा-मैं कैसे वापस लाऊं

चुड़ैल-पेपर में इश्तेहार छपाकर।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पिंकी ने नया फोन लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *