आज के युवा देश के इतिहास की सबसे भाग्यशाली पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं: चंद्रशेखर

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत इस समय ‘उत्साहजनक’ समय का साक्षी बन रहा है और नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा सृजित अवसरों को देखें तो आज के युवा देश के इतिहास की ‘सबसे भाग्यशाली पीढ़ी’ का प्रतिनिधित्व करते हैं।

कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था का विस्तार हो रहा है और बढ़ते अवसरों का लाभ उठाने के लिए कौशल की जरूरत होगी।

वह प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत केंद्र और गोवा सरकार द्वारा आयोजित ‘गोवा में कौशल विकास पहल और गुरु का सम्मान’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद थे।

चंद्रशेखर ने कहा, ”मैं पिछले 30-35 साल से प्रौद्योगिकी के लिहाज से देश की प्रगति से जुड़ा हुआ हूं। मोदी सरकार में सृजित अवसरों पर विचार करें तो आप भारत के इतिहास की सबसे भाग्यशाली पीढ़ी हैं।”

उन्होंने कहा कि 2014 में भारत पांच सबसे नाजुक अर्थव्यवस्थाओं में शामिल था। मंत्री ने कहा, ”2014 में हमारी श्रमशक्ति का आकार 42 करोड़ का था और इनमें से 31 करोड़ लोग बिना कौशल या शिक्षा के थे।”

उन्होंने कहा कि श्रमशक्ति में चार में से तीन लोग बिना कौशल या शिक्षा के थे।

चंद्रशेखर ने कहा कि मोदी सरकार के पिछले साढ़े नौ साल में भारत दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है और आने वाले सालों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि युवा अपने लिए पैदा किए गए अवसरों के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को संचालित करें।

– एजेंसी