मजेदार जोक्स: आज तुम फिर आधे घंटे देर से आयी

बॉस (स्टैनो से)- आज तुम फिर आधे घंटे देर से आयी। क्या तुम्हें मालूम

नहीं कि यहां पर काम कितने बजे से शुरू होता है।

स्टैनो (बॉस से)- मालूम नहीं सर दरअसल मैं जब भी यहां आती हूं लोगो

को काम करते हुए ही पाती हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू को हाथो के बल घर में घुसते देखकर

बाप (गोलू से)- ‘बेवकूफ! यह क्या कर रहा है?‘

गोलू (बाप से)- आपकी आज्ञा का पालन कर रहा हूंं, पापा। आपने कहा

था न, अगर तू फेल हो गया, तो घर में कदम नहीं रखने दूंगा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मालिक (नौकर से)- ‘देखो मैं बाजार जा रहा हूं तुम दुकान का ध्यान

रखना। अगर कोई व्यक्ति आकर कोई आर्डर दे तो उसे पूरा करना।‘ कुछ

देर के बाद मालिक आया तो उसने नौकर से पूछा, ‘कोईर् आया था?‘

नौकर (मालिक से)- ‘जी हां आया था। उसने कहा कि दोनो हाथ ऊपर

उठाकर कोने में खड़े हो जाओ। मैंने ऑर्डर मान लिया और वह गल्ला

उठाकर चला गया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू (प्रेमिका से) – तुम कितनी भोली हो क्या तुम मेरी आखाेे में मेरे

दिल का हाल नहीं पढ़ सकती?

प्रेमिका (गोलू से) – प्रेमिका ने शरारत भरे लहजे में कहा क्या तुम्हें पता

नहीं कि मैं अनपढ़ हूं।

दुकानदार (कारीगर से)- ‘क्या राय साहब के घर के दरवाजे की घंटी ठीक

कर आए?‘

कारीगर (दुकानदार से)- ‘कैसे करता? मैं काफी देर तक घंटी बजाता रहा,

पर किसी ने दरवाजा ही नहीं खोला।‘😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: भोलू से वादा करके बुरी फंसी पत्नी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *