बॉस (स्टैनो से)- आज तुम फिर आधे घंटे देर से आयी। क्या तुम्हें मालूम
नहीं कि यहां पर काम कितने बजे से शुरू होता है।
स्टैनो (बॉस से)- मालूम नहीं सर दरअसल मैं जब भी यहां आती हूं लोगो
को काम करते हुए ही पाती हूं।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
राजू को हाथो के बल घर में घुसते देखकर
बाप (राजू से)- ‘बेवकूफ! यह क्या कर रहा है?‘
राजू (बाप से)- आपकी आज्ञा का पालन कर रहा हूंं, पापा। आपने कहा
था न, अगर तू फेल हो गया, तो घर में कदम नहीं रखने दूंगा।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
मालिक (नौकर से)- ‘देखो मैं बाजार जा रहा हूं तुम दुकान का ध्यान
रखना। अगर कोई व्यक्ति आकर कोई आर्डर दे तो उसे पूरा करना।‘ कुछ
देर के बाद मालिक आया तो उसने नौकर से पूछा, ‘कोईर् आया था?‘
नौकर (मालिक से)- ‘जी हां आया था। उसने कहा कि दोनो हाथ ऊपर
उठाकर कोने में खड़े हो जाओ। मैंने ऑर्डर मान लिया और वह गल्ला
उठाकर चला गया।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
राजू(प्रेमिका से) – तुम कितनी भोली हो क्या तुम मेरी आखाेे में मेरे
दिल का हाल नहीं पढ़ सकती?
प्रेमिका (राजू से) – प्रेमिका ने शरारत भरे लहजे में कहा क्या तुम्हें पता
नहीं कि मैं अनपढ़ हूं।
दुकानदार (कारीगर से)- ‘क्या राय साहब के घर के दरवाजे की घंटी ठीक
कर आए?‘
कारीगर (दुकानदार से)- ‘कैसे करता? मैं काफी देर तक घंटी बजाता रहा,
पर किसी ने दरवाजा ही नहीं खोला।‘😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
चित्रकार (ग्राहक से)- ‘साहब, मैं बेगम साहिबा की ऐसी तस्वीर बनाऊंगा,
जो बोल उठेगी।‘
ग्राहक (चित्रकार से)- ‘माफ करो भाई, इसने तो वैसे ही नाक में दम कर
रखा है। अगर इसकी तस्वीर भी बोलने लगेगी, तो जीना मुश्किल हो
जाएगा।‘😜😂😂😂😛🤣