मजेदार जोक्स: आज पप्पू ने विज्ञान को हिला डाला

आज पप्पू ने विज्ञान को हिला डाला

टीचर- छिपकली कौन है ?

पप्पू- छिपकली एक गरीब मगरमछ हे

जिसे बचपन में

बॉर्नवीटा नहीं मिला और वो कुपोषण का शिकार हुई।😜😂😂😂😛🤣

****************************************************************************************************

पत्नी – अरे जरा मेरा मोबाइल चार्जिंग पर लगा दो ना।

पति – अरे रात में चार्जिंग मत लगाओ, मोबाइल ब्लास्ट भी हो सकता है

पत्नी – अरे आप टेंशन मत लो, मैंने मोबाइल की बैटरी पहले ही निकाल ली है।😜😂😂😂😛🤣

****************************************************************************************************

मोहब्बत कर ली तुमसे बहुत सोचने के बाद,

अब किसी को देखना नही तुम्हे देखने के बाद,

दुनिया छोड़ देंगे तुम्हे पाने के बाद,

खुदा माफ करे इतना झूठ बोलने के …😜😂😂😂😛🤣

****************************************************************************************************

शक्की पत्नी का शक दूर करने के लिए,

पति ने दाढ़ी रख ली, पूजा, पाठ करने लगा

और गीता, रामायण भी पढ़ने लगा

गरीबों की मदद करने लगा

सारे ग़लत काम छोड़ दें

और प्रभु की

भक्ति में लग गया

अब पत्नी फ़ोन पर, अपने पति के बारे

में सहेली को बता रही थी- साहबजादे

अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में

लगे हैं।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मेरी लॉटरी लग जाये तो