मजेदार जोक्स: आज मैंने तुम्हारे लिए एक स्पेशल

रेनू- आज मैंने तुम्हारे लिए एक स्पेशल डिश बनाई है, खाते ही गर्मी गायब.
पति- ऐसा क्या बना दिया तुमने यार?
रेनू- नवरत्न तेल के पकौड़े!
रेनू की बात सुनकर पति की हालत खराब हो गई।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

डॉक्टर- आपका लड़का पागल कैसे हो गया?
पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था.
डॉक्टर- तो इससे क्या?
पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको, तभी से खिसक गया.
डॉक्टर इस बात को सुनकर बेहोश हो गया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

होली पर भाभी- क्या तुम जानते हो दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?
देवर- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं…
जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर- 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो
राजू- सर प्रश्न पूछो
टीचर- बताओ सबसे ज्यदा नकल कहां होती है..?
राजू- सर, WhatsAppपर
टीचर को अब समझ नहीं आ रहा कि जीरो देकर इसको फेल कर दूं या टॉप कर दूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

होली है कल है सोच रहा हूं दारू छोड़ दूं

लेकिन किसके पास?

सभी दोस्त गद्दार हैं, होली के पहले ही पी जाएंगे…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू- हर संडे के दिन तुम्हारे चेहरे पर रंग क्यों लगा होता है
लड़की- अरे मैं हर संडे होली खेलती हूं…
राजू- क्यों ?
लड़की- अरे हमारे स्कूल में टीचर ने बताया है किSunday मतलब Holi Day😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

देवर के सिर पर चोट लगी.
भाभी- ये कैसे हुआ देवर जी?
देवर- भाभी जी, मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था.
भाभी- तो सिर पर कैसे चोट लग गई?
देवर- मुझे एक पड़ोसी ने कहा कि कभी दिमाग का इस्तेमाल भी कर लिया कर.😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: छोटी मधुमक्खी तुम्हे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *