मजेदार जोक्स: आज मुझे कटप्पा मिल गया

आज मुझे कटप्पा मिल गया

मैंने पूछा :- कटप्पा, पगले …

तुमने बाहुबली को आखिर क्यों मारा ??

यम्मा नल्ला, निम्मडा..साळगुन्ना अन्ना. कोण्णल्लो कुडड्डा…

थेल्लमी…मारपिंडा नेरुल्ला विकाना मुदक्कळ येल्ले…

अंड वेंकटा नारकूंडा भुम्मले..म्चा…उणु कास्था चेन्नै यल्ला …

मैं :- oohhooooo..ये बात थी…

फिर तो सही किया तुमने।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

शिक्षक : 15 फलों के नाम बताओ

छात्र : आम !

शिक्षक : शाबाश !

छात्र : अमरुद

शिक्षक : गुड !

छात्र : सेब

शिक्षक वैरी गुड !

तीन हो गए …बाकी 12 और बताओ ?

छात्र : 1 दर्ज़न केले !!

शिक्षक–दे थप्पड़ दे थप्पड़।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

निम्बु, केला और नारियल तीनों साथ में बैठे अपनी-अपनी कहानी सुना रहे थे…

निम्बु लोग बड़ी बेरहमी से मुझे बीच में से काटते हैं और पूरी तरह से निचोड़ लेते हैं.

केला- ये तो कुछ भी नहीं,बेशर्म मुझे तो नंगा कर के खा जाते हैं.

नारियल अपनी आपबीती सुनाते हुए,

ये तो कुछ भी नहीं भाईयो,

साले कमीने मुझे इतना जोर से पत्थर पर मारते हैं कि,मेरी सुसु निकल जाती है

और उसे भी गिलास में ले के पी जाते हैं।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक गाँव से होकर एक बारात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *